Overcoming Sadness: Best Sad Quotes

Hello everyone welcome back to the new post, in this post we are going to share the unique and best Dushmani Shayari in Hindi. You can easily share these Shayari with your friends.
If you are the type of person who is searching for Dushmani Quotes regularly, then bookmark our website.
दुश्मनी से मेरा कोई वास्ता नही,
पर मेरे से करोगे तो बचने का कोई रास्ता नही है !
शख्सियत दमदार हो तभी तो दुश्मन बनते हैं,
वरना कमजोर को पूछता कौन है !
जब दुश्मनी में मजा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते हैं !!
भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ बहनों को दिया है !
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते है !
दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मजा ही कुछ और होता है !
करोगे दोस्ती तो बढ़ेगी यारी,
वरना दुश्मनी तुम्हे पड़ जाएगी भारी !
इक्का कितना भी उछले लेकिन,
हुकूमत बादशाह ही करता है !!
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए !
जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए !
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ !
चलती है गाड़ी उड़ती है धूल,
जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल !!
दुश्मनी लौट कर जरूर आएंगे,
आपकी सफलता देख कर !!
दुश्मन के सितम का खौफ नही,
हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते हैं !
लो आज चक्कर लगाने जाते हैं,
दुश्मन की गली में देखना हैं,
अपने दिल की धड़कने तेज होती या दुश्मन की !!
वाकिफ कहाँ दुश्मन हमारी उड़ान से,
वो कोई ओर थे जो हार गये तूफ़ान से !
मेरे चाहने वाले बहुत अच्छे हैं,
और मेरे दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे हैं !!
हमारे Attitude को देख कर,
दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं !
I hope you enjoyed this latest collection of Dushmani Status in Hindi. Thank you
Comments
Post a Comment